Delhi CM Arvind Kejriwal on Friday handed over a check for Rs 1 crore to the corona Warrior family of Raju, an MCD scavenger who lost his life to the corona virus. Kejriwal went to Raju's house in Majnu Ka Tila area and handed over checks to his family members and saluted his service and dedication. The Chief Minister also assured all possible help to Raju's family.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले एमसीडी के सफाई कर्मचारी राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। केजरीवाल ने मजनूं का टीला इलाके में स्थित राजू के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को चेक सौंपते हुए उनकी सेवा और समर्पण को नमन किया। मुख्यमंत्री ने राजू के परिवार की हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया। केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जो दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
#CoronaWorriors #DelhiGovernment #ArvindKejriwal